बिल्डर और बिजली विभाग की लापरवाही से दो बच्चे झुलसे एक की गई जान जिम्मेदार कौन*

# Admin | 07 Mar, 2025 *बिल्डर और बिजली विभाग की लापरवाही से दो बच्चे झुलसे एक की गई जान जिम्मेदार कौन* बिलासपुर के तिफरा नगर के एक जाने माने बिल्डर द्वारा अपने घर का हि नही बल्कि पुरी कॉलोनी का अवैध निर्माण कराया है जिसमे बिजली विभाग की लापरवाही साफ साफ तस्वीरों मे दिखाई दे रई है। जो अब मौत का कारण बनते जा रहा है । बिलासपुर शहर मुख्यालय से थोड़ी हि दूरी पर बिलासपुर के जोंन क्रमांक दो तिफरा यदुन्नदन नगर कॉलोनी का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश मे आया है जहाँ एक रसुखदार बिल्डर ने अवैध कॉलोनी .....विहार का निर्माण किया है। और नाले मे अतिक्रमण कर अपना दुकान और आलिशान मकान बनाया है। जिसमे छत और घर को छूते हुवे हाई टेंशन तार गया हुवा है । जिसमे दो छात्र इन तारो की चपेट मे आ गये जिसमे एक की जान चली गई। अब बच्चों के परिजन इन्साफ के लिए भटक रहे है । तस्वीरों से साफ साफ लापरवाही झलक रही है । आखिर कब तक ये सब चलेगा । क्या बच्चों के परिजन को इन्साफ मिलेगा । क्या ऐसे बिल्डर पर कोई कार्यवाही होगी । ऐसे बहुत से अवैध निर्माण आज भी हो रहे है। ऐसे अवैध निर्माण पर क्या रोक लगेगी । इस पर निगम को और प्रशासन को उचित कार्यवाही करनी होगी। जिससे बेवजह किसी की जान ना जाये। और आगे होने वाले अवैध निर्माण पर भी रोक लग सके । हम अपनी खबर के माध्यम से उन बच्चों के परिजन को इन्साफ दिलाना चाहते है। और आगे इस प्रकार किसी को जान का खतरा ना हो । राजस्व विभाग को इस पर अपनी संभाल रखनी बहुत आवश्यक है। *जिला ब्यूरो शंकर अधीजा* *क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी*
Banner