चेट्रीचंड के उपलक्ष्य में बिलासपुर शहर में पहली बार निकलेगी प्रभात फेरी

# Admin | 26 Mar, 2025 बिलासपुर/बड़ी खुशी का विषय है कि चेट्रीचंड के उपलक्ष में बिलासपुर शहर में पहली बार प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है, यह प्रभात फेरी हेमूनगर में 27-3-2025 को सुबह 5.30 बजे श्री झूलेलाल मंदिर हेमूनगर से प्रारम्भ कर हेमूनगर का भ्रमण कर बँधवा तालाब के पास समापन किया जाएगा ।। आप सभी से निवेदन है कि परिवार सहित शामिल होकर साई का आशीर्वाद पायें 🙏🏻 सेवा में- बाबा गुरमुख़दास सेवा समिति, हेमूनगर आदर्श सेवा समिति, बिलासपुर 🙏🏻
Banner