एक शाम* *साई झूलेलाल के नाम* कार्यक्रम का भव्य आयोजन

# Admin | 27 Mar, 2025 अत्यंत हर्ष का विषय है की हमारे *आराध्य देव साईं झूलेलाल जी* का जन्मोत्सव *चेट्रीचंड्र* 30 मार्च 2025 को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाएगा, इस कड़ी में हेमूनगर बिलासपुर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी *श्रीमती दिव्या ज्योति (कोटा, राजस्थान)* मधुर वाणी में *एक शाम* *साई झूलेलाल के नाम* कार्यक्रम का भव्य आयोजन, 28-03-2025 दिन शुक्रवार समय - शाम 7 बजे से स्थान- इशिका पार्क, हेमूनगर, बिलासपुर में बड़ी ही धूमधाम एवं भक्तिभाव के साथ किया जाएगा। आप सभी से निवेदन है कि भजन संध्या में परिवार सहित शामिल होकर *साई झूलेलाल* की भक्ति में लीन होने का सौभाग्य प्राप्त करें जी। *🙏सेवा में🙏* बाबा गुरुमुखदास सेवा समिति। गुरुद्वारा सेवा समिति। पूज्य सिंधी पंचायत, हेमूनगर। सिंधी युवा टीम, हेमूनगर। सिंधी महिला विंग , हेमूनगर।
Banner