देर रात बिलासपुर रायपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसें में एक कि मौत तो वही दो अन्य गम्भीर

# Admin | 31 Oct, 2022

बिलासपुर/- देर रात बिलासपुर रायपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसें में एक कि मौत तो वही दो अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं,जिंनका इलाज अपोलो हॉस्पिटल पर चल रहा हैं.. मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त पूरी घटना रात्रि तकरीबन 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही हैं,शहर के खोवा व्यापारी शिव कुमार गुप्ता निवासी कतीयापारा,अधिवक्ता आशीष शुक्ला निवासी जूनी लाइन,और रत्तू उर्मलिया निवासी गोंड़पारा तीनो बीती शाम शिव कुमार गुप्ता के साले की तबियत खराब होने की वजह से रायपुर स्थित मेकाहारा हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाने गए थे,जिसे इलाज के लिए भर्ती पश्चात देर रात वापस बिलासपुर आ रहे थे... इसी दौरान सरगॉव के करीब एक खड़ी ट्रेलर गाड़ी से टकराने की वजह से यह भयंकर सड़क दुर्घटना हुई,बताया जा रहा है कि गाड़ी अधिवक्ता आशीष शुक्ला चल रहे थे,इस दुर्घटना में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आशीष शुक्ला को सर पर चोट लगी हैं और रत्तू उर्मिलिया के दोनों हाथ टूटे है साथ ही शरीर के अन्य स्थानों पर भी गंभीर चोट आई हैं,वही शिव कुमार गुप्ता झग्गू खोवा वाले की मौके पर ही मौत हो गई...

Banner