छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर श्री आशीर्वाद फाउंडेशन ने निःशुल्क पाठशाला के बच्चो को कापी बाटी

# Admin | 02 Nov, 2022

Ch कल छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था श्री आशीर्वाद फाउंडेशन के द्वारा संचालित निःशुल्क पाठशाला के बच्चो को कॉपी का वितरण किया गया छत्तीसगढ़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदेशाध्यक्ष स्वर्णा गौरहा के द्वारा बच्चो को बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 में हुई छत्तीसगढ़ का पौराणिक नाम दक्षिण कौशल राज्य (भगवान श्री राम का ननिहाल) है छत्तीसगढ़ भारत का ऐसा राज्य है जिसे 'महतारी'(मां) का दर्जा दिया गया है छत्तीसगढ़ तो वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा हैं छत्तीसगढ़ राज्य मध्य भारत में एक घने जंगलों वाला राज्य है, जो अपने मंदिरों और झरनों के लिए प्रमुख रूप से प्रसिद्ध है और छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक गीत सुआ, कर्मा, पंथी, ददरिया हैं बच्चो ने राज्यकीय गीत "अरपा पैरी के धार" की शानदार प्रस्तुति दी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर अघिजा,स्वर्णा गौरहा,प्रणय श्रीवास्तव,देवेंद्र द्विवेदी,अंशु गौरहा,राजकुमार श्रीवास व अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Banner