दयालबंद गुरुद्वारे से निकला भव्य नगर कीर्तन जुलूस का श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की टीम द्वारा भव्य स्वागत किया गया

# Admin | 07 Nov, 2022

बिलासपुर/- सिख धर्म के पहले गुरु नानकदेव महाराज के 553 वें प्रकाश पर्व से पहले रविवार को शहर में नगर कीर्तन जुलूस का दृश्य देखने लायक था। कोरोनाकाल के बाद पहली बार वृहद स्तर पर संगत की भीड़ रही। पंजप्यारे गुरु ग्रंथ साहिब के आगे चलते हुए नगर कीर्तन की अगुआई करते हुए चल रहे थे,उनके पीछे संगत ने हाथों में झंडा थामे और गुरु का गुणगान करते हुए यात्रा पूरी की, इस दौरान गतका पार्टी का शौर्य प्रदर्शन भी देखने लायक रहा. मालूम हो कि गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व आठ नवंबर को मनाया जाएगा। इससे पहले रविवार को शाम चार बजे नगर कीर्तन जुलूस निकाला गया,श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में व पंज प्यारे साहिबान की अगुवाई में इसकी शुरुआत गुरुद्वारा दयालबंद से हुई। यहां से पूरा जत्था आगे बढ़ते गया जो गांधी चौक, जूना बिलासपुर, कोतवाली चौक, गोलबाजार, सदरबाजार, करोना चौक, सिम्स चौक होते हुए गुरुद्वारा गोंड़पारा में समाप्त हुआ,इस दौरान रास्तेभर आतिशी स्वागत और गतका प्रदर्शन के बीच रास्ता तय होने से यह छोटा रास्ता भी रात आठ बजे तय हुआ और सेंट्रल गुरुद्वारा गोंड़पारा में प्रबंध कमेटी की ओर से आवभगत किया गया.. फूलों से सजे रहे गुरु ग्रंथ साहब पंजप्यारे जहां हाथों में कटार लिए अगुआई करते हुए चल रहे थे तो उनके पीछे गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी। गाड़ी को फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही रास्तेभर उसमें सेवादार भी तैनात रहे जो हाथों से पंखा करने के साथ ही अन्य सेवा कार्यों में जुटे रहे सेवा व स्वच्छता की पेश की मिसाल इतना बड़ा जुलूस जब निकला तो रास्ते में फूल, पानी पाउच आदि का कचरा दिखना चाहिए था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। सबसे पहले तो गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मान में रास्तेभर पानी का छिड़काव कर सेवादार झाड़ू लगाकर सफाई करते चल रहे थे। वहीं अंत में भी सफाई करने से इतनी संख्या में संगत के गुजरने के बाद भी पूरा रास्ता साफ दिख रहा था.. स्टाल सजाकर कोतवाली थाना के पास स्वागत इस दौरान कोतवाली थाने के पास श्री आशीर्वाद फाउंडेशन की टीम द्वारा जमकर आतिशबाजी कर पंच प्यारो सहित जुलूस में शामिल सभी साध संगत का स्वागत एवं प्रसाद वितरण किया गया,इस दौरान शंकर अघिजा प्रणय श्रीवास्तव रूपेंद्र वैष्णव  अंशुल गुप्ता निकिता वैष्णव अविनय घृतलहरे प्रिंसी यादव महाराजा वर्मा साहिल कश्यप कंचन कश्यप नितिन कश्यप राजा तिवारी रमन वर्मा राहुल निर्मलकर सहित ढ़ेरो सदस्य मौजूद रहे...

Banner