बिना सूचना बोर्ड और बिना रोड ब्लॉक किए रात को किया जा रहा लापरवाही पूर्वक रोड की मरम्मत एक्टिवा सवार युवक फिसल कर गिरा आई चोट

# Admin | 13 Nov, 2022 बिना सूचना बोर्ड और बिना रोड ब्लॉक किए रात को किया जा रहा लापरवाही पूर्वक रोड की मरम्मत एक्टिवा सवार युवक फिसल कर गिरा आई चोट बिलासपुर शहर में जगह जगह रोड का मरमत कार्य किया जा रहा है ज्यादातर रात के समय ही कार्य किया जा रहा है ये तो अच्छी बात है की रोड की मरम्मत तो हो रही है पर वही लापरवाही भी बरती जा रही है आज रात 13/11 को रात के समय सरकंडा सुभाष चौक से लेकर कार्य किया जा रहा है परंतु ठेकेदार ने ना ही रोड़ ब्लॉक करना ठीक समझा ना ही सूचना बोर्ड लगाना खुलेआम दुर्घटना को निमंत्रण देते कार्य किया जा रहा है और फिर होना भी था कुछ तो फिर क्या बस एक भाई साहब आए अपनी एक्टिवा से और डामरीकरण करने से पहले जो लोसन डाला जाता ही उसमे जाकर जोरदार गिरे और उनको चोट लगी हमारी टीम ने जब वह कार्य करा रहे ठेकेदार के आदमी से पूछा की यह न ही ब्लॉक किए हो और ना ही सूचना बोर्ड लगाए हो तो उनका कहना साफ था हम क्या हर जगह बोर्ड को लेकर घूमते रहेंगे लोग गिर रहे ही तो देख कर चले अरे भाई साहब क्या देकर चले जब आप ने वहा बोर्ड लगाया ही नही है गाड़ी से गिरे युवक का कहना यही था की इनके ठेकेदार के ऊपर कार्यवाही होनी चहिए अब देखना होगा इस खबर के बाद क्या प्रशासन जागता ही और ठेकेदार को क्या सजा देता है
Banner