बाल दिवस के अवसर पर एक रुपए वाली सीमा वर्मा के सहयोग से मॉल में जरूरतमंद बच्चो को गेम डांस v अन्य कार्यक्रम किए गए

# Admin | 14 Nov, 2022 आज 14नवंबर बाल दिवस के अवसर पर बिलासपुर के सिटी City mall 36 मॉल के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल के तत्वाधान में एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के सहयोग से तालापारा बस्ती के जरूरत मंद बच्चों के लिए सिटी 36 मॉल में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु ,गेम,3 डी मूवी,रैंप वॉक,डांस,के साथ कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया बच्चों के लिए स्वलपाहार की व्यवस्था फूड कोट में किया गया था,मुख्य अतिथि के रूप में सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी एवम् प्रशिक्षु आईपीएस संदीप पटेल जी उपस्थित रहे,मॉल की मैनेजर कविता ने बताया 36मॉल हमेशा ऐसे प्रोग्राम ऑर्गनाइज करता रहा है और भविष्य में भी बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु करता रहेगा बच्चों को उपहार स्वरूप स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया इस अवसर पर मॉल के ऑपरेशन मैनेजर आशीष चंदेल एवम् मॉल के समस्थ स्टाफ उपस्थित रहे
Banner