घर के सामने साइकल चला रहा बालक हुआ अचानक गायब घर वाले परेशान अगर आप को कही दिखे तो करे संपर्क

# Admin | 30 Nov, 2022

राजकिशोर नगर निवासी छोटू सेलरकर का 9 वर्षीय पुत्र अंश सेलरकर बुधवार सुबह 7:00 बजे के आसपास घर के सामने ही साइकिल चला रहा था, जिसके बाद अचानक वह गायब हो गया। परिजनों ने हर जगह ढूंढी तो भी वह नहीं दिखाई दिया, जिसके बाद घबराए परिजनों ने इसकी सूचना सरकंडा थाने में भी दे दी है। वही चाइल्डलाइन भी अंश की तलाश कर रही है। परिजनों के साथ आसपास के लोग और परिचित हर जगह बच्चे की तलाश कर रहे है। सभी शहरी से निवेदन किया गया है कि यदि उन्हें अंश सेलरकर के संबंध में कोई जानकारी मिले या अंश कहीं दिखाई पड़े तो वे अंश के पिता छोटू सेलरकर के मोबाइल नंबर 97559 11970 पर तत्काल सूचित करें। आप थाना सरकंडा में भी कॉल कर सकते है 9479193022 साथ में श्री आशीर्वाद फाउंडेशन से भी संपर्क कर सकते है 9098970709

Banner