*हुंडई चौक में प्रतिदिन जाम लगने से जनता को हो रही समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन*

# Admin | 05 Dec, 2022 *हुंडई चौक में प्रतिदिन जाम लगने से जनता को हो रही समस्याओं को लेकर भाजपाइयों ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन* सरकंडा हुंडई चौक में प्रतिदिन शाम को लग रहे जाम के कारण नागरिको को हो रही समस्याओं को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर को ज्ञापन सौपा गया । पार्षद विजय ताम्रकार ने बताया कि हुंडई चौक में प्रतिदिन शाम को जाम लग जाता है जिससे नागरिको को समस्याओं का सामना करना पड़ता है । भाजपाइयों ने जल्द से जल्द हुंडई चौक में ट्रैफिक विभाग के 2 पुलिसकर्मी और चौक में बने डिवाइडर को आगे तक बनाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की । इस दौरान पार्षद राजेश दुसेजा,डीके साहू,पिंटू मिश्रा,विवेक ताम्रकार,महर्षि बाजपेयी,विश्वजीत ताम्रकार, रवि सिंह,अशोक राजपूत,संस्कार सोनी उपस्थित रहे ।।
Banner