भव्य रामायण रामलीला का आयोजन चकरभाटा में .. लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक

# Admin | 10 Dec, 2022 भव्य रामायण रामलीला का आयोजन चकरभाटा दुर्गा पंडाल वार्ड क्रमांक 8 बोदरी बिलासपुर में आयोजित किया गया है 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक समय रात्रि 7:00 से 10:30 तक श्री रामायण लीला मंडल प्रयागराज के आए कलाकारों के द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी का पवित्र अभिनय स्वरूप रामलीला में दिखाया जा रहा है पहला दिन राम जन्म दशरथ दरबार से लेकर आखिरी दिन रावण वध राम राज्य अभिषेक दिखाया जाएगा यह रामलीला निशुल्क है सारे कलाकार प्रयागराज से आए हैं अपने अभिनय से सारे पात्रों को जीवित रूप में प्रस्तुत करके शानदार रामलीला का प्रदर्शन कर रहे हैं बड़ी संख्या में भक्तजन आस-पास के गांव से भी लोग रामलीला देखने पहुंच रहे हैं रामलीला का आनंद ले रहे हैं भवदीय विजय दुसेजा
Banner