फिर एक बार खेली गई बिलासपुर में खून की होली कांग्रेसी नेता पर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग अपोलो में हुई मौत

# Admin | 14 Dec, 2022

गोली लगने के बाद तत्काल लाया गया सिम्स सिम्स से अपोलो हॉस्पिटल किया गया रिफर कुछ देर तक सास चलने के बाद डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद नही बचा पाया गया संजू त्रिपाठी को इधर पुलिस गोली मारने वाले की तलाश कर रही है.बताया जा रहा है की गोली मारने वाले कार से आये थे उसके बाद अलग अलग फरार हुए है.... कुछ समय पहले पैसा और जमीन के नाम से ही सगे भाई के साथ भी विवाद हुआ और मामला काफी गरमा गया था.बाद में दोनों एक दूसरे के जान के दुश्मन बन गए थे.. लेकिन बीच बचाव और समझाइश के बाद दोनो अलग हुए..बताया जा रहा है की संजू हर दिन की तरह अपने गाडी से सकरी की तरफ निकला था इसी बीच अज्ञात लोगो ने कार से आकर गोली मारकर ह्त्या कर दी और मौके से फरार हो गए.. .लोग यह कह रहे है की जरूर उसके छोटे भाई या फिर किसी दुश्मनी की वजह से गोली मारी गयी है...जिसकी जाँच की जा रही है....घटना जहा पर हुई है वह सकरी स्थित चेतना केंद्र के पास की है... जहा पर सरेराह गोली मारकर ह्त्या की गयी..इस घटना के बाद से शहर में मामला काफी गरमा गया है.. और लोग ह्त्या को लेकर तरह तरह के कयास लगा रहे है..चूँकि संजू कांग्रेस से जुडा हुआ नेता था ...इसी वजह से इसकी कई लोगो से दुश्मनी भी थी.फ़िलहाल पुलिस इस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है..

Banner