*कान्हा अग्रवाल ने किया क्रिसमस रैली का स्वागत**

# Admin | 14 Dec, 2022 **कान्हा अग्रवाल ने किया क्रिसमस रैली का स्वागत** प्रत्येक वर्ष की भांति भी संयुक्त मसीह समाज के द्वारा क्रिसमस रैली का आयोजन आज 14 दिसंबर को किया गया इस रैली में बिलासपुर के सभी मोहल्ले व चर्च के लोगों ने पूर्ण उत्साह व उमंग से रैली में भाग लिया रैली का स्वागत संभागी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कान्हा अग्रवाल के द्वारा किया गया भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के बैनर तले क्रिसमस रैली में शामिल सभी मसीह भाइयों एवं बहनों का पूस्प हार एवं माला से स्वागत किया गया इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के अध्यक्ष रामदेव कुमावत अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली , महेश चंद्रिकापुरे, राजेश रजक, महामंत्री नवीन मसीह, मंत्री मोहम्मद हनीफ ,मोहम्मद जावेद, हफ़ीज़ मोहम्मद, संध्या चौधरी, शाहिद , शिकंदर ख़ान, रीना गोस्वामी, सरिता कामडे, सुखविंदर कौर , वासी ख़ान,रिंकु मित्रा, शानुल ख़ान उपस्थित थे
Banner